Rajiv Gandhi Stadium Test Stats and Record: पहले बैटिंग या बॉलिंग, पेस या स्पिन, कौन मारेगा बाजी? जानिए आंकड़े

Manoj Kumar

January 23, 2024

Rajiv Gandhi Stadium Test Stats and Record: पहले बैटिंग या बॉलिंग, पेस या स्पिन, कौन मारेगा बाजी? जानिए आंकड़े
Rajiv Gandhi Stadium Test Stats and Record: पहले बैटिंग या बॉलिंग, पेस या स्पिन, कौन मारेगा बाजी? जानिए आंकड़े

राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) अपना छठवां टेस्ट होस्ट करने के लिए तैयार है। इस मैदान पर 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड (India vs England) इस मैदान पर आमने-सामने होंगे। आइए हैदराबाद के इस स्टेडियम के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स पर गौर करते हैं, और जानते हैं यहां पहले बल्लेबाजी करना मुनासिफ होगा या गेंदबाजी करना? साथ ही हम फास्ट और स्पिन गेंदबाजी के आंकड़ों की भी तुलना करेंगे।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीमों का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट राजीव गांधी स्टेडियम में छठवां टेस्ट मैच होगा। 3 साल से ज्यादा समय बाद यहां टेस्ट मैच खेला जाएगा। यहां खेले गए 5 मैचों में से चार मैच के नतीजे निकले और एक टेस्ट ड्रॉ हुआ। इस मैदान पर पिछला टेस्ट टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीता था।

ये भी पढ़ें | Rajiv Gandhi Stadium Test Record: राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची

687/6 रनों का सबसे बड़ा टोटल भारत ने बांग्लादेश के विरुद्ध 2017 में बनाया था। 127 रन सबसे छोटा स्कोर है, जो वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के खिलाफ 2018 में बनाया था। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। टॉस जीतने और टॉस हारने वाली दोनों टीमों की झोली में 2-2 जीत आई हैं।

कुल टेस्ट5
ड्रॉ1
सबसे बड़ा स्कोर (IND vs BAN)687/6d
सबसे छोटा स्कोर (WI vs IND)127/10
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत2
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत2
टॉस जीतने वाली टीम को जीत2
टॉस हारने वाली टीम को जीत2

हैदराबाद राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों का टेस्ट रिकॉर्ड

हैदराबाद के स्टेडियम में खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन की बात करें तो 4 टेस्ट की 5 पारियों में 510 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 225 रनों का हाई स्कोर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के नाम है, जो उन्होंने भारत के साथ खेलते हुए 2010 में बनाया था। 8 इनिंग्स में 27 विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर ने यहां सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। अश्विन के न्यूजीलैंड के खिलाफ 6/31 एक पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।

ये भी पढ़ें | कब और कहां देखें भारत vs इंग्लैंड पहला टेस्ट, जानिए सब कुछ

राजीव गांधी स्टेडियम में तेज गेंदबाजों ने कुल 54 विकेट चटकाए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों के खाते में 89 विकेट आए। इन आंकड़ों के आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि हैदराबाद में स्पिन गेंदबाज धमाल मचाने वाले हैं।

सबसे ज्यादा रन (चेतेश्वर पुजारा)510
सबसे बड़ी पारी (ब्रेंडन मैकुलम vs IND)225
सबसे ज्यादा विकेट (आर अश्विन)27
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (आर अश्विन vs NZ)6/31
तेज गेंदबाजों को विकेट54
स्पिन गेंदबाजों को विकेट89
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।