Search
Close this search box.

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान, एबी डिविलियर्स की वापसी पर लगा विराम

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान, एबी डिविलियर्स की वापसी पर लगा विराम
साउथ अफ्रीका टीम (फ़ोटो: Twitter)

अगले महीने से वेस्टइंडीज एक के बाद एक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 23 सदस्यीय टी-20 और वनडे टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसी कड़ी में आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने भी टीमों की घोषणा कर दी है। बता दे कि साउथ अफ्रीका को विंडीज के खिलाफ 5 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों के अभियान में हिस्सा लेना है।

आईपीएल 2021 के दौरान एबी डिविलियर्स की सीमित ओवर के अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डिविलियर्स को न चुनते हुए उनकी वापसी के कायसों पर विराम लगा दिया है।

टी-20 टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा और टेस्ट टीम का कप्तान डीन एलगर को बनाया गया है। क्विंटन डिकॉक से कप्तानी लेकर टेस्ट की कप्तानी एलगर को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त करने के बाद साउथ अफ्रीका आयरलैंड का दौरा करेगा। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेले जाएंगे। विंडीज के खिलाफ टीम में शामिल केशव महाराज को आयरलैंड दौरे पर आराम दिया गया है।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

डीन एलगर (कप्तान), टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सरेल एरवी, ब्युरन हेंडरिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी, ऐडन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिच नोर्टजे, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रसी वेन डर ड्यूसन, काइल वेरिन, तबरैज शामसी, लिजाड विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रयन, मार्को जेन्सन

साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम

टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), बीजोर्न फॉरटिन, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसान्दा मगाला, जानेमन मलान, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगीडी, एनरिच नोर्टजे, एंडील फेहलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरैज शामसी, रसी वेन डर ड्यूसन, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स

(केशव महाराज को छोड़ आयरलैंड के विरुद्ध साउथ अफ्रीका की टी-20 और वनडे टीम एक ही है। आयरलैंड दौरे के लिए केशव महाराज को आराम दिया गया है।)

साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज शेड्यूल, 2021

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान, एबी डिविलियर्स की वापसी पर लगा विराम
साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज शेड्यूल, 2021

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 10 जून और दूसरा टेस्ट 18 जून से खेला जाएगा। वहीं पांच टी-20 मैचों की सीरीज 26 जून, 27 जून, 29 जून, 1 जुलाई और 3 जुलाई को खेला जाएगा। टेस्ट की मेजबानी सेंट लुसिया तो टी-20 मैचों की मेजबानी ग्रेनाडा करेगा। वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम आयरलैंड रवाना होगी। जहां 11, 13 व 16 जुलाई को वनडे और 20, 22 व 25 जुलाई को टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो