Search
Close this search box.

एशिया कप 2022 के फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी20I में दूसरी बार किया बड़ा कारनामा

एशिया कप 2022 के फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी20I में दूसरी बार किया बड़ा कारनामा
एशिया कप 2022 के फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी20I में दूसरी बार किया बड़ा कारनामा

श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर भारत की महिला टीम ने एशिया कप 2022 की ट्रॉफी जीत ली है। टीम इंडिया की जीत में ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल करियर की 18वीं फिफ्टी लगाते हुए 25 बॉल में 51 रन बनाए। इस पारी के दम पर उन्होंने टी20I के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का दूसरा रिकॉर्ड भी अपने अपने कर लिया है। मंधाना ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

बता दें कि T20I नॉकआउट मैचों में सबसे तेज पचास जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्मृति मंधाना के नाम पर दर्ज है। उन्होंने साल 2022 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में महज 23 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था। उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 61 रनों की इनिंग खेली थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में नॉकआउट मैचों में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में पहले और दूसरे पायदान पर मंधाना के रहने के बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 27 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

ये भी पढ़ें | श्रीलंका पर एकतरफा जीत के साथ इंडिया विमेंस के नाम एशिया कप 2022 की ट्रॉफी, 8 में से 7 ट्रॉफी पर कब्जा

भारतीय महिला ने 8 विकेट जीती खिताबी जंग

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप की सातवीं ट्रॉफी उठाई।

बता दें कि टॉस जीतने के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टु ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था। भारतीय गेंदबाजों ने विशेषतः रेणुका सिंह ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रनों के छोटे स्कोर पर रोक दिया। रेणुका ने 3 ओवर में 5 रन के बदले 3 विकेट लिए। वहीं इनोका रनावीरा ने सबसे ज्यादा 18 रनों की पारी खेली।

जवाब में भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद 71 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को चैंपियन बनाया। वहीं हरमनप्रीत कौर 11 रन पर नॉट आउट रहीं। श्रीलंका के लिए रनावीरा और कविशा दिलहारी को एक-एक विकेट मिला।