Search
Close this search box.

SL vs AUS: आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई सीरीज, रोमांचक मैच में 4 रन से जीता श्रीलंका, 3-1 से सीरीज पर कब्जा

SL vs AUS: आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई सीरीज, रोमांचक मैच में 4 रन से जीता श्रीलंका, 3-1 से सीरीज पर कब्जा
SL vs AUS: आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई सीरीज, रोमांचक मैच में 4 रन से जीता श्रीलंका, 3-1 से सीरीज पर कब्जा

कोलंबो में खेले गए चौथे वनडे में श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से कब्जा कर लिया है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका ने मेहमानों को 254 रनों पर रोकते हुए मैच 4 रन से जीत लिया। अब सीरीज का आखिरी मैच 24 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर 4 रन से गंवाया मैच

सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बचाने के लिए 259 रनों का टारगेट मिला था। कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वॉर्नर (David Warner) पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन आरोन फिंच चमिका करुणारतने (Chamika Karunaratne) की गेंद पर बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 63 रनों की साझेदारी कर टीम को सहारा दिया। लेकिन मार्श के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी दोबारा लड़खड़ा गई। मार्श ने 26 रन बनाए।

हालांकि डेविड वॉर्नर एक छोर पर डटे रहे और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 99 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) का शिकार हो गए। 99 रनों की इस पारी में वॉर्नर ने 112 गेंदों में 12 चौके लगाए। इसके बाद पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने 35 रनों की पारी खेली और जीत की उम्मीद बरकरार रखी।

240 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 19 रन की जरूरत थी। नंबर 10 के बल्लेबाज मैथ्यू कुनमन (Matthew Kuhnemann) ने दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की पहली पांच गेंदों में 14 बटोरे और जीत का समीरकरण 1 गेंद पर 5 रन ला दिया। लेकिन अंतिम गेंद पर कुनमन असलंका (Charith Asalanka) के हाथों लपके गए और श्रीलंका ने 4 रन से मैच जीतते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया।

चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा ने पार लगाई नैया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद श्रीलंका की टीम की पूरी टीम 49 ओवर में 258 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 34 रनों पर 3 विकेट खोने के बाद धनंजय डिसिल्वा और चरिथ असलंका ने श्रीलंकाई पारी को संकट से बाहर से निकाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 100 गेंदों में 101 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। मिचेल मार्श ने धनंजय डिसिल्वा को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के हाथों कैच करवा कर इस साझेदारी को तोड़ा। डिसिल्वा 61 बॉल में 60 रन बनाकर आउट हुए।

चरिथ असलंका ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर मुकाबला किया और वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़ बाकी के प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए और श्रीलंका 49 ओवर में 258 रन पर ढेर हो गई।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो