Search
Close this search box.

IPL 2023 Orange Cap: ऑरेंज कैप पर शुभमन गिल का कब्जा, फाफ डुप्लेसिस का पत्ता साफ, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023 Orange Cap: ऑरेंज कैप पर शुभमन गिल का कब्जा, फाफ डुप्लेसिस का पत्ता साफ, देखें टॉप-10 लिस्ट
IPL 2023 Orange Cap: ऑरेंज कैप पर शुभमन गिल का कब्जा, फाफ डुप्लेसिस का पत्ता साफ, देखें टॉप-10 लिस्ट

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप (IPL 2023 Orange Cap) पर कब्जा कर लिया है। गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे क्वालिफ़ायर-2 में गिल ने इस मुकाम को हासिल किया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम के लिए 9वां रन भागते ही शुभमन गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

शुभमन गिल के सिर आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पीछे छूट गए। उनकी जगह शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। गिल ने 16 मैचों में 731 रन बनाकर डुप्लेसिस को पछाड़ा। बता दें कि गिल ने बैक-टू-बैक शतक लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने SRH के विरुद्ध 101 (58) और फिर RCB के विरुद्ध 104 (52) रनों का नाबाद सैकड़ा जमाया था।

GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बारिश का साया, रद्द हुआ मैच तो ये टीम खेलेगी फाइनल, देखें पॉइंट्स टेबल

दूसरे पायदान पर फिसले फाफ डुप्लेसिस

सीजन 16 की ऑरेंज कैप अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के सिर पर सजी थी। शुभमन से पिछड़ने के बाद वे अब दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। डुप्लेसिस ने 14 मैचों में 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाकर टूर्नामेंट समाप्त किया। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक जमाए, जहां उनका हाई स्कोर 84 रन रहा।

बता दें कि डुप्लेसिस इस संस्करण में 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

IPL 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट

खिलाड़ीमैचऔसतरन
1शुभमन गिल1656.23731
2फाफ डुप्लेसिस1456.15730
3विराट कोहली1453.25639
4यशस्वी जायसवाल1448.08625
5डेवोन कॉनवे1552.08625
6ऋतुराज गायकवाड़1543.38564
7सूर्यकुमार यादव1541.85544
8डेविड वॉर्नर1436.86516
9रिंकू सिंह1459.25474
10ईशान किशन1530.27454
IPL 2023 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें