GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बारिश का साया, रद्द हुआ मैच तो ये टीम खेलेगी फाइनल, देखें पॉइंट्स टेबल

GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बारिश का साया, रद्द हुआ मैच तो ये टीम खेलेगी फाइनल, देखें पॉइंट्स टेबल
GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बारिश का साया, रद्द हुआ मैच तो ये टीम खेलेगी फाइनल, देखें पॉइंट्स टेबल

गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद में होने वाला आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफ़ायर (IPL 2023 Qulaifier 2) बारिश के साए में खेला जा रहा है। शाम 7 बजे होने वाला टॉस 7:45 पर हुआ। जबकि पहली गेंद रात 8 बजे से फेंकी गई।

अब अगर दोबारा बारिश होती है और मैच रद्द कर दिया जाता है, तब किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा आइए जानते हैं।

नतीजे के लिए कम से 5-5 ओवर का मैच जरूरी

टी20 मैच का नतीजा तय करने के लिए दोनों टीमों को 5 ओवर का पूरे करने जरुरी हैं। अगर 5 ओवर संभव नहीं हो पाते हैं तब सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकालने की कोशिश होगी। अगर सुपर ओवर भी संभव नहीं हो पाता है, तब पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

आईपीएल 2023 का पॉइंट्स टेबल

GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बारिश का साया, रद्द हुआ मैच तो ये टीम खेलेगी फाइनल, देखें पॉइंट्स टेबल
लीग स्टेज के बाद आईपीएल 2023 का पॉइंट्स टेबल

लीग स्टेज यानि 70 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल के मुताबिक गुजरात टाइटंस 14 मैचों में 20 अंकों के साथ नंबर 1 पर रही थी। जबकि मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 16 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। ऐसे में गुजरात बनाम मुंबई क्वालिफ़ायर-2 रद्द होने की स्थिति में गुजरात को फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। जहां उनका मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।

ताजा कहानियां