Search
Close this search box.

ICC T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में गायकवाड़-बिश्नोई का जलवा, करियर बेस्ट रेटिंग के साथ मारी टॉप-10 में एंट्री

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ICC T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में गायकवाड़-बिश्नोई का जलवा, करियर बेस्ट रेटिंग के साथ मारी टॉप-10 में एंट्री
ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई (फोटो: बीसीसीआई)

Updated ICC T20 Ranking: आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बना ली है।

ICC T20 Ranking में ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल

गौरतलब हो कि गायकवाड़ भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 55.75 की औसत से 5 मैचों में 223 रन बटोरे थे। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद गायकवाड़ बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। उनके 673 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उनकी करियर बेस्ट रेटिंग है।

सूर्यकुमार यादव के बाद वे टॉप टेन में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। सूर्या 881 रेटिंग पॉइंट्स के टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। 787 रेटिंग के साथ मोहम्मद रिजवान दूसरे और साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम 756 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। इसके बाद बाबर आजम (734) और रिली रोसो (702) क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर रहे।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 2023 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-अफ्रीका लाइव, पाएं हर एक जानकारी

ICC T20 Ranking: टॉप-5 में पहुंचे रवि बिश्नोई

ऑस्ट्रेलिया को पूरी सीरीज में अपनी गूगली से परेशान रखने वाले भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भो आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। 5 मैचों में 9 झटकने के वाले बिश्नोई टी20 रैंकिंग में पांचवें पायदान पर विराजमान हो गए हैं। उन्होंने 665 की करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की।

692 की रेटिंग के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर 1 पर कायम हैं। 979 की रेटिंग के साथ श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं।

ऑलराउंडर की टी20 रैंकिंग में शाकिब अल हसन 272 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या (226) और मोहम्मद नबी (210) मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज की टी20 लिस्ट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें