Search
Close this search box.

IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज की टी20 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज की टी20 लिस्ट
शुभमन गिल और रोहित शर्मा (फोटो: सोशल मीडिया)

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में 10 दिसंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज शुरू होने के पहले आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 टी20 बल्लेबाज

टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 17 मैचों की 16 पारियों में 420 रन बनाए। एक शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी हिटमैन ने लगाए। 339 रनों के साथ सुरेश रैना दूसरे स्थान पर रहे। रैना के खाते में 101 रनों का शतक दर्ज है।

विराट कोहली का नाम नंबर 3 पर अंकित हैं। कोहली ने प्रोटियाज के विरुद्ध 13 टी20 मैचों में 318 रन अपने नाम किए। इसके बाद 233 रनों के साथ शिखर धवन और 221 रनों के साथ दिनेश कार्तिक शामिल हैं।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
रोहित शर्मा171628.00420
सुरेश रैना121133.90339
विराट कोहली131235.33318
शिखर धवन7733.28233
दिनेश कार्तिक131131.57221
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 टी20 गेंदबाज

स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई में सबसे अधिक विकेट निकाले हैं। उन्होंने 12 मैचों में 18.50 की औसत से 14 विकेट लिए। भुवी के नाम एक फाइव विकेट हॉल भी है। 10 मैचों में 11 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे स्थान पर रहे। 9 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 2023 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-अफ्रीका लाइव, पाएं हर एक जानकारी

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 7-7 विकेट चटका चुके हैं।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
भुवनेश्वर कुमार121118.5014
आर अश्विन101026.1811
हर्षल पटेल8723.119
अर्शदीप सिंह3317.007
युजवेंद्र चहल7631.287
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें