भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंट किट्स में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी। एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ओपनिंग करने उतरे।
लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित हिटमैन को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मकॉय (Obed McCoy) ने पारी की पहली ही गेंद पर डग-आउट वापस भेज दिया। वे गोल्डन डक (Golden Duck) पर चलते बने। इसी के साथ रोहित-सूर्यकुमार की ये जोड़ी बिना कोई रन जोड़े टूट गई।
रोहित शर्मा के नाम हुए 3 अनचाहे रिकॉर्ड
गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 3 अनचाहे रिकॉर्ड भी अपने नाम के साथ जोड़ लिए हैं। बता दें कि 130 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ये रोहित का 8वां शून्य हैं। इस दौरान उन्होंने 3443 रन और 4 शतक व 27 अर्धशतक लगाए हैं। इसी के साथ रोहित टी20I में सबसे ज्यादा डक बनाने वाले दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने 7-7 बार शून्य पर आउट होने वाले मोहम्मद हफीज, एरॉन फिंच, जेसन रॉय समेत कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले ओपनर्स में रोहित बाएं हाथ के शिखर धवन से आगे निकल गए हैं। 256 अंतरराष्ट्रीय मैचों में धवन 11 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। जबकि रोहित ने ओपनर के तौर पर 12वां शून्य अपने नाम किया। वे इस लिस्ट में आठवें भारतीय बन गए हैं। 29 डक के साथ वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर काबिज हैं।
टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा पारी की पहली गई गेंद पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले केएल राहुल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इनिंग की पहली बॉल पर आउट हुए थे। जबकि पृथ्वी शॉ इस लिस्ट में शामिल भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। 2021 में उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध पारी की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाया था।
ये भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20: शानदार गेंदबाजी के बावजूद रोहित ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें प्लेइंग XI