Search
Close this search box.

RCB vs RR IPL 2022 Qualifier 2: मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड, रजत पाटीदार फिर कर सकते हैं कमाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
RCB vs RR IPL 2022 Qualifier 2: मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड, रजत पाटीदार फिर कर सकते हैं कमाल
RCB vs RR IPL 2022 Qualifier 2: मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ के चार में से दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीसरा मुकाबला यानि क्वालिफायर 2 शुक्रवार 27 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता 29 मई को गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध फाइनल खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। निश्चित तौर पर ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। साथ ही इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकते हैं।

RCB vs RR IPL 2022, दूसरे क्वालिफायर में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

1. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल इस सीजन 15 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में 3 विकेट लेते ही वे राजस्थान के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड जेम्स फॉकनर के पास है, जिन्होंने साल 2013 में राजस्थान के लिए 28 विकेट लिए थे।

2. युजवेंद्र चहल आईपीएल में 165 विकेट ले चुके हैं। 2 विकेट लेने पर वह नंबर 3 पर मौजूद अमित मिश्रा (166 विकेट) को पछाड़ देंगे।

3. यदि आर अश्विन 2 विकेट लेते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला (157) से आगे निकलते हुए पांचवें पायदान पर आ जाएंगे।

4. अगर विराट कोहली 7 छक्के लगा देते हैं, तो वे आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कायरन पोलार्ड (223) को पीछे छोड़ देंगे।

5. टी-20 क्रिकेट में 100 चौके पूरे करने के लिए रजत पाटीदार को 4 चौके और चाहिए।

6. टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के छक्कों का आंकड़ा छूने के लिए रजत पाटीदार को एक छक्के की दरकार है।

7. जोस बटलर 313 टी-20 मैचों में 348 छक्के लगा चुके हैं। उनको 350 छक्कों के लिए 2 छक्के की जरूरत है।

8. 20 रन बनाते ही रविचंद्रन अश्विन टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लेंगे। 280 मैचों में वह 980 रन अपने नाम कर चुके हैं।

9. हर्षल पटेल को आईपीएल में विकटों का शतक पूरा करने के लिए 3 विकेट और चाहिए।

10. दूसरे क्वालिफायर में 11 रन बनाते ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल में 3500 रन पूरे कर लेंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022, RCB vs RR: क्वालिफायर-2 में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है बैंगलोर और राजस्थान

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें