IPL 2022 अपनी समाप्ति से महज 2 कदम दूर रह गया है। जी हां इस सीजन का चैंपियन हमसे केवल 2 मैच दूर है। अब इस छोटे लेकिन रोमांचक सफर में दो रॉयल टीमें यानि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
याद दिला दें कि पॉइंट्स टेबल में दूसरा पायदान हासिल करने वाली राजस्थान को गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफायर-1 में 7 विकेट से हराया था। जिसके बाद गुजरात फाइनल में तो वहीं राजस्थान को दूसरे क्वालिफायर में जगह मिली। इसके विपरीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर जीतकर बैंगलोर ने दूसरे क्वालिफायर में स्थान पक्का किया। इस क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध फाइनल में प्रवेश करेगी। जबकि हारने वाली टीम को वापसी का टिकट कटाना पड़ेगा।
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
इस सीजन ऑरेंज और पर्पल कैप अपने नाम करने वाले दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हैं। पिछले कुछ मैचों में शांत रहने के बाद जोस बटलर ने अंततः फॉर्म में वापसी की और क्वालिफायर-1 में गुजरात के विरुद्ध 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ भले ही चहल उस मैच में बिना विकेट के खाली हाथ लौटे, लेकिन वे सीजन के लीडिंग विकेट टेकर हैं। ये दोनों खिलाड़ी कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
आरसीबी की बात करें उनके तरकश में एक नया तीर शुमार हो गया। जी हां जिस तरह की बल्लेबाजी रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ की है, अब सब की नजरें उन पर रहने वाली हैं। वे राजस्थान के खिलाफ मैच विनर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा गुजरात के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 73 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली ने भी फ़ॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL के प्लेऑफ़ में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाज की लिस्ट
RR vs RCB क्वालिफायर-2, संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मकॉय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
ये भी पढ़ें- RCB vs LSG: एलिमिनेटर मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अकेले रजत पाटीदार के नाम किए 5 बड़े रिकॉर्ड