Search
Close this search box.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर-1 गेंदबाज बने पैट कमिन्स, जानिए किस नंबर पर हैं अश्विन और बुमराह

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर-1 गेंदबाज बने पैट कमिन्स, जानिए किस नंबर पर हैं अश्विन और बुमराह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर-1 गेंदबाज बने पैट कमिन्स, जानिए किस नंबर पर हैं अश्विन और बुमराह

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच गाबा में पहला टेस्ट दो ही दिन में खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन बनाए और 66 रन की लीड हासिल की।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 99 के स्कोर पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए जरूरी 34 रन 4 विकेट खोकर बना लिए। पेट कमिन्स (Pat Cummins) ने मैच में 7 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें | Updated WTC Points Table: एक ही दिन में टीम इंडिया ने लगाई दो बार छलांग, टॉप-2 में बनाई जगह, देखें अंकतालिका

पेट कमिन्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज बने

7 विकेट झटके वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स (Pat Cummins) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की ऑलटाइम लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। अब 25 टेस्ट मैचों की 47 पारियों में उनके नाम 20.45 की औसत से 115 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। 2019, मेलबर्न में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 28 रन पर 5 विकेट उनके एक पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।

इस मैच के पहले तक ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के कब्जे में था। ब्रॉड ने 28 टेस्ट की 53 पारी में 112 विकेट लिए हैं।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट

डब्ल्यूटीसी में सबसे सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पेट कमिन्स पहले और स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियॉन 111 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। नंबर 4 पर टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन काबिज हैं। अश्विन ने 22 मैचों की 42 इनिंग में 101 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN 1st Test, Stats: भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अय्यर-हसन ने रचा इतिहास

97 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। मिचेल स्टार्क 90 विकेट के साथ सूची में छठवें नंबर पर रहे। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 89-89 विकेट अपने नाम किए। जैक लीच ने 85 विकेट लेकर नौवां स्थान हासिल किया। दसवें नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 20 मैचों की 38 पारियों में 79 सफलताएं दर्ज की।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर-1 गेंदबाज बने पैट कमिन्स, जानिए किस नंबर पर हैं अश्विन और बुमराह
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें