भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2021-2023 के पॉइंट टेबल में टॉप-2 में प्रवेश कर लिया है। दरअसल भारत ने एक ही दिन में दो बार छलांग लगाकर दूसरा स्थान अपने नाम किया। आइए जानते हैं आखिर टीम इंडिया कैसे चौथे से दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल हो पाई।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN 1st Test, Stats: भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अय्यर-हसन ने रचा इतिहास
बांग्लादेश को हराकर तीसरे पायदान पर किया कब्जा
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चटगांव में खत्म हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से पराजित किया। इस जीत के दम पर मेहमानों ने न केवल सीरीज में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पछाड़ तीसरे पायदान पर पहुंच गया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में 13 मैचों में ये भारत की 7वीं जीत है। उनके खाते में 55.77 प्रतिशत अंक हो गए हैं। उधर 53.33 प्रतिशत अंक वाली श्रीलंकाई टीम चौथे स्थान पर फिसल गई।
साउथ अफ्रीका की हार से भारत को एक स्थान का फायदा
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। गाबा में पहला टेस्ट दो ही दिन में समाप्त हो गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबला जीता। इस जीत का फायदा टीम इंडिया को हुआ।
मैच गंवाते ही साउथ अफ्रीका 54.55 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गई। नतीजतन भारतीय टीम दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई। 13 मैचों में 120 पॉइंट्स और 76.92 प्रतिशत अंकों के ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर बरकरार है। वहीं श्रीलंका अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN: अक्षर-कुलदीप के दम पर भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त