HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: अक्षर-कुलदीप के दम पर भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश...

IND vs BAN: अक्षर-कुलदीप के दम पर भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs BAN: अक्षर-कुलदीप के दम पर भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
IND vs BAN: अक्षर-कुलदीप के दम पर भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में 188 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अब 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। ये निर्णायक मुकाबला होगा जिसे जीतकर या ड्रॉ करवाते हुए भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश सीरीज 1-1 से बराबर करने उतरेगा।

513 रनों के टारगेट के सामने बांग्लादेश 324 पर ढेर

पहला टेस्ट जीतने के लिए भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य रखा था। 124 रनों की ओपनिंग शतकीय साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन 324 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बता दें कि उन्होंने चौथे दिन 6 विकेट पर 272 रन बना लिए थे। लेकिन अंतिम दिन उनके शेष 4 विकेट केवल 52 रन बनाकर गिर गए। नतीजतन मेजबान टीम 324 रनों पर सिमट गई और बांग्लादेश ने 188 रन से मैच गंवा दिया।

- Advertisement -

डेब्यू टेस्ट में जाकिर हसन का शतक

बाएं हाथ के बल्लेबाज जाकिर हसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया। उन्होंने 224 बॉल का सामना किया और 100 रनों की पारी खेली। उनकी ये जानदार पारी 12 चौकों और 1 छक्के से सजी रही। जाकिर हसन टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे बांग्लादेशी बने। अमिनुल इस्लाम (145), मोहम्मद अश्राफुल (114) और अबुल हसन (113) ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगा चुके हैं।

हसन के अलावा शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी खेली। वहीं नजमुल हुसैन शांतो ने 67 और मुशफिकुर रहीम ने 23 रन बनाए।

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले। उन्होंने 32.2 ओवर में 77 रन के बदले 4 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव ने 73 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन ने एक-एक शिकार किए।

दिन-ब-दिन का मैच का हाल

पहला दिन- भारत, पहली पारी- 278/6 (अय्यर- 82)

दूसरा दिन- बांग्लादेश, पहली पारी- 133/8 (मेहीदी- 16, हुसैन- 13)

तीसरा दिन- बांग्लादेश, दूसरी पारी- 42/0 (शांतो- 25, जाकिर- 17)

चौथा दिन- बांग्लादेश दूसरी पारी- 272/6 (शाकिब- 40, मेहीदी- 9)

पांचवां दिन- बांग्लादेश दूसरी पारी- 324/10, भारत जीता

एक नजर संक्षिप्त स्कोर पर

भारत, पहली पारी- 404/10 (पुजारा- 90, मेहीदी- 112/4)

बांग्लादेश, पहली पारी- 150/10 (मुशफिकुर- 28, कुलदीप- 40/5)

भारत, दूसरी पारी- 258/2d (शुभमन- 110, खलिल- 51/1)

बांग्लादेश, दूसरी पारी- 324/10 (जाकिर- 100, अक्षर- 77/4)

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर