Search
Close this search box.

बाबर-शाहीन-शादाब की तिकड़ी के दम पर पाकिस्तान 31 रन से विजयी, सीरीज में 1-0 से आगे

बाबर-शाहीन-शादाब की तिकड़ी के दम पर पाकिस्तान 31 रन से विजयी, सीरीज में 1-0 से आगे
पाकिस्तान ने 31 रन से जीता पहला टी-20 (Photo: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। नॉटिंघम में हुए पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड को 31 रनों से पराजित कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरी टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने लगाई फिफ्टी

इंग्लैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़े। लुईस ग्रेगरी ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर इस साझेदारी पर विराम लगाया। उन्होंने 41 बॉल में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम के बल्ले से 49 बॉल में 85 रन की इनिंग देखने को मिली। उनकी ये पारी 8 चौके और 3 छक्के सजी थी।

इसके बाद शोएब मकसूद ने 19, फखर जमान ने 26 और मोहम्मद हफीज ने 24 रन की पारी खेल पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 232 रन पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से टॉम करन ने 47 रन देकर 2 विकेट लिए। डेविड विली, सकिब महमूद और लुईस ग्रेगरी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

लियाम लिविंगस्टोन का शतक बेकार

पाकिस्तान के 232 रनों के टारगेट को पार करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उन्होंने 12 के स्कोर पर डेविड मलान (1 रन) का विकेट खो दिया। जेसन रॉय ने 13 गेंद में 32 रन की पारी खेल टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की। लेकिन अन्य छोर से विकेट गिरते रहे। जेसन रॉय 32, जॉनी बेयरस्टो 11 और मोइन अली 1 रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का पहला शतक जमाया। उन्होंने 43 पर में 103 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले ने 6 चौके और 9 छक्के उगले। लेकिन बाकी के खिलाड़ियों की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण लिविंगस्टोन का ये शतक बेकार चला गया और मेजबानों ने पहला मुकाबला 31 रन से गंवा दिया।

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और लेग स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं एक-एक विकेट सफलता इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन और हैरिस रौफ को मिला।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो