Search
Close this search box.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया, देखें समीकरण

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया, देखें समीकरण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया, देखें समीकरण

कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ 1st Test) के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होते ही पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) फाइनल की रेस से ऑफ़िशियली बाहर हो गया है। मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड को 138 रन का टारगेट मिला था। लेकिन खराब रोशनी के कारण मुकाबला ड्रॉ हो गया।

बता दें कि पाकिस्तान पहली इनिंग में 438 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 612 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 174 रनों की लीड अपने नाम की। इसके बाद पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 311 रन बनाकर पारी घोषित की और कीवी टीम को 138 रनों का लक्ष्य मिला।

ये भी पढ़ें | PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को मिला 90 गेंदों में 138 रन का टारगेट, फिर लेथम-कॉनवे ने टेस्ट को बनाया टी20, निकला ये नतीजा

फाइनल की रेस से बाहर पाकिस्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले तक पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) की फाइनल में बना हुआ था। हालांकि उनको अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करना था। लेकिन कराची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की सभी संभावनाएं धूमिल हो गई हैं।

पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को 4-4 अंक साझा करे पड़े। अब पाकिस्तान के खाते में 38.46 प्रतिशत अंक हो गए हैं। डब्ल्यूटीसी के चक्र में उनको अब एक मैच खेलना है। वे अब अधिकतम 42.86 प्रतिशत तक ही पहुंच पाएंगे।

उधर पहले पायदान पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया के खाते में 78.85 प्रतिशत अंक हैं। जबकि टीम इंडिया 58.93 प्रतिशत के साथ नंबर 2 पर काबिज है। अब ऑस्ट्रेलिया को 5 और भारत को 4 टेस्ट खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया पांचों टेस्ट हार जाता है, तब उनके 57.89 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। उधर अगर भारत चारों टेस्ट हारता है, तब उनके 45.83 प्रतिशत रह जाएंगे। इन दोनों ही स्थितियों में पाकिस्तान 42.86 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में जगह पक्की नहीं कर सकेगा।

WTC फाइनल में भिड़ सकते हैं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया, देखें समीकरण
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हो सकती है

चूंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज घर पर खेलना है। किसी भी टीम के लिए घर पर भारत को हरा पाना बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में अगर भारत 3-0 से ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल रहता है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें