पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया। खराब रोशनी के चलते मैच 7.3 ओवर पहले ही रोक दिया गया। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। अब दूसरा मैच 2 जनवरी से कराची में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड को मिला 15 ओवर में 138 रनों का टारगेट
न्यूजीलैंड को पहला टेस्ट जीतने के लिए 15 ओवर में 138 रन बनाने थे। लेकिन उन्होंने पहले ही ओवर में माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) का विकेट खो दिया। इसके बाद टॉम लेथम (Tom Latham) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने 30 बॉल में 51 रन जोड़ दिए। तभी खराब रोशनी के कारण मैच ड्रॉ करने का फैसला लेना पड़ा।
लेथम 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने के बाद नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि कॉनवे 18 रन पर नाबाद रहे। एकमात्र विकेट अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के खाते में आया।
पाकिस्तान ने 311 रन पर पारी घोषित की
इसके पहले पाकिस्तान ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 311 रन बनाकर घोषित कर दी। इमाम उल हक ने 206 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। वे चौथे शतक से केवल 4 रनों से चूक गए। सरफराज अहमद ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ते हुए 53 रन बनाए। इसके अलावा साऊद शकील ने 55 रनों की अर्धशकीय पारी खेली। मोहम्मद वसीम ने 43 रन बनाए।
लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 86 रन के बदले 6 विकेट झटके। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 2 सफलताएं अर्जित की।
पहली पारियों का हाल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए थे। उनके लिए कप्तान बाबर आजम ने 161 रनों का शतक लगाया था। जबकि आग़ा सलमान ने 103 रन बनाए थे। टिम साउदी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके थे।
438 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित कर दी। केन विलियमसन 395 बॉल में 200 रनों का शतक लगाने के बाद नाबाद रहे। उनके बल्ले से 21 चौके उआर एक छक्का निकला। अबरार अहमद ने 5 और नौमान अली को 3 विकेट मिले।