Search
Close this search box.

Pakistan vs Netherlands: लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान को जीत नसीब, नीदरलैंड को हराकर हासिल किए 2 अंक

Pakistan vs Netherlands: लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान को जीत नसीब, नीदरलैंड को हराकर हासिल किए 2 अंक
Pakistan vs Netherlands: लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान को जीत नसीब, नीदरलैंड को हराकर हासिल किए 2 अंक

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के 29वें मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड (Pakistan vs Netherlands) को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 91 रनों का मामूली स्कोर सा स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 6 विकेट और 37 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की आसान जीत

नीदरलैंड के 92 रनों के लक्ष्य को भेदने के लिए पाकिस्तान को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने 4 विकेट के बदले 13.5 ओवर में 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिजवान लय में नजर आए और 39 गेंदों में 49 रन बनाकर मीकरन का शिकार हुए। उनका साथ शान मसूद ने 12 रन बनाकर दिया। शादाब खान ने चौक जड़ कर मैच खत्म किया।

नीदरलैंड के लिए ब्रेंडन ग्लोवर ने दो विकेट झटके। जबकि पॉल वेन मीकरन ने एक विकेट लिया। वहीं एक विकेट उनको रनआउट के रूप में तोहफे में मिला।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान, ऐसे देखें लाइव प्रसारण

बाबर आजम फिर फेल

बाबर आजम का बल्ला इस मैच में भी फ्लॉप रहा। टूर्नामेंट में उनका लगातार तीसरा मैच है जिसमें वे दहाई अंक भी नहीं छू सके। भारत के खिलाफ बाबर खाता भी नहीं खोल सके थे। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने 4 रन बनाए थे। आज भी उनके बल्ले से महज 4 रन निकले। इस वर्ल्ड कप में 3 मैचों में बाबर आजम केवल 8 रन बना पाए हैं।

लगातार 2 मैच गंवाने के बाद हाथ लगी जीत

पाकिस्तान ने भले ही नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। लेकिन पाकिस्तानी टीम को ये जीत लगातार दो मैच हारने के बाद हाथ लगी है। बता दें कि मेलबर्न में रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद पर्थ में जिम्बाब्वे ने 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान के दुखों को दुगना कर दिया। जो भी हो 2 अंक के साथ पाकिस्तान का खाता खुल गया है।

ये भी पढ़ें | BAN vs ZIM: अंतिम गेंद पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया, टॉप-2 में बनाई जगह

20 ओवर में 91 रन ही जोड़ पाया नीदरलैंड

पाकिस्तान की सधी हुई लाइन और लेंथ के सामने पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बावजूद नीदरलैंड 91 रन ही बना पाया। इसके लिए उनको 9 विकेट भी गंवाने पड़े। पावरप्ले में नीदरलैंड एक विकेट पर 19 रन तक पहुंच पाया था। कॉलिन एकरमैन ने 27 और स्कॉट एडवर्ड्स 15 दो ही बल्लेबाज दो अंकों को पार करने में सफल हुए।

लेग स्पिनर शादाब खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। मोहम्मद वसीम ने 2 तो वहीं शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।