Search
Close this search box.

PAK vs NZ: टॉम लैथम का बड़ा धमाका, विराट कोहली को पछाड़ा, बने न्यूजीलैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs NZ: टॉम लैथम का बड़ा धमाका, विराट कोहली को पछाड़ा, बने न्यूजीलैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज
PAK vs NZ: टॉम लैथम का बड़ा धमाका, विराट कोहली को पछाड़ा, बने न्यूजीलैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट कराची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 408 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इसके बाद जब दूसरी पारी शुरू हुई तो टॉम लेथम ((Tom Latham) ने चौका जड़ते ही विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली पीछे छूटे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की ऑलटाइम लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉम लैथम (Tom Latham) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने टेस्ट चैंपियनशिप में 27 मैचों की 46 पारियों में 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1506 रन बनाए हैं। जबकि लैथम 23 टेस्ट की 40 पारियों में 1509 रन बनाते हुए कोहली से आगे निकल गए हैं। इस दौरान लैथम ने 3 शतक और 9 फिफ्टी अपने नाम की।

पहली पारी में टॉम लैथम ने जड़ा था पचासा

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 449 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया था। लैथम ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े थे। तब लैथम ने 24वीं टेस्ट फिफ्टी जड़ते हुए 100 गेंदों में 71 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले थे।

ये भी पढ़ें | स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा, सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ा

लैथम WTC में 1500 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज

ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ऑलटाइम लिस्ट में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 1509 रन बना लिए हैं। उनके बाद 1256 रनों के साथ केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन बनने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

टॉम लैथम- 1509

केन विलियमसन- 1292

टॉम ब्लन्डेल- 1120

हेनरी निकोलस- 979

डेरिल मिशेल- 907

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें