Search
Close this search box.

स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा, सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा, सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ा
स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा, सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शतक जड़ दिया। उन्होंने 192 गेंदों में 104 रनों की इनिंग खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 अविश्वसनीय छक्के लगाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 30वां शतक है। इस शतक के दम पर स्टीव स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 92 मैचों की 162 पारियों में 30वां शतक जड़ा। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे संयुक्त खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 29 शतक लगाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट में 41 शतकों के साथ रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

रिकी पोंटिंग- 41

स्टीव वॉ- 32

मैथ्यू हेडन- 30

स्टीव स्मिथ- 30

डॉन ब्रैडमैन- 29

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी निकले आगे

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी स्मिथ ने माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन को पछाड़ दिया है। हेडन ने 103 टेस्ट में 8625 रन बनाए हैं। उधर क्लार्क के नाम 115 मैचों में 8643 रन हैं। जबकि स्मिथ के नाम अब 92 टेस्ट में 8647 रन हो गए हैं।

इतना ही नहीं स्मिथ टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से भी आगे निकल गए हैं। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 104 मैचों में 8586 रन बनाए थे। लेकिन 8647 रनों के साथ स्मिथ उनसे भी आगे हो गए हैं।

फेब फॉर में 30 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

फेब फॉर में 30 टेस्ट शतक लगाने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ के अलावा फेब फॉर में जो रूट के बल्ले से 28, विराट कोहली के बल्ले से 27 और केन विलियमसन के बल्ले से 25 शतक निकले हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें