वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा है। इस बात का अंदाजा वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की टॉप-10 लिस्ट से लगाया जा सकता है। इस लिस्ट में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। सूची में पहला नाम करीब-करीब हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में होगा। जी हां पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर विराजमान हैं। आगे हम शेष तीनों भारतीय समेत वनडे में सैकड़ा जमाने वाले शीर्ष 10 धुरंधरों की लिस्ट पर नजर डालेंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
49– एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर मौजूद हैं। उन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 18426 रन समेत 49 शतक जमाए हैं। गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर 50 ओवर के खेल में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे।
46– सूची में दूसरे पायदान पर भी भारतीय खिलाड़ी शामिल है। ये नाम और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। रनमशीन कोहली के बल्ले से 46 शतक आ चुके हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 269 मैचों की 260 पारियां खेली हैं। इस दौरान वे 12762 रन बना चुके हैं।
30– ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग 13704 रन और 30 शतकों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने के मामले में पहले स्थान पर हैं। बता दें कि पोंटिंग ने 375 मैच में ये मुकाम हासिल किया था।
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज पहला टेस्ट: 4 विकेट से जीता वेस्टइंडीज, सीरीज में 1-0 से आगे
29– वनडे की सबसे ज्यादा शतक लिस्ट में शामिल रोहित शर्मा चौथे पायदान पर हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित हिटमैन ने 15 साल के करियर में 29 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं उनके खाते में 239 मैचों के दौरान 48.63 के औसत से 9360 रन जमा हैं।
28– अपने जमाने के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने 445 वनडे मुकाबलों की 433 पारियों में 32.36 के औसत और 91.20 के स्ट्राइक रेट से 13430 रन बनाए हैं। 433 पारियों में जयसूर्या के बल्ले से 28 शतक और 68 अर्धशतक आए थे।
27– साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला ने अपने 11 साल के एकदिवसीय करियर में 27 शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं। सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले हाशिम अमला छठवें बल्लेबाज हैं। इसके अलावा अमला ने 181 मैचों में 49.46 के औसत से 8113 रन बनाए थे।
25– एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 25-25 शतक लगाए हैं। ये तीनों बल्लेबाज लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं। डिविलियर्स ने 228, गेल ने 301 और संगाकारा ने 404 मैचों में इतने शतक जड़े हैं।
ये हैं वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, 4 भारतीय शामिल
22– सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं। बाएं हाथ के गांगुली ने 311 मैचों की 300 पारियों में 41.02 के औसत और 73.0 के स्ट्राइक रेट से 11363 रन बनाते हुए 22 शतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने 72 अर्धशतक भी लगाए हैं।