Search
Close this search box.

IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन

पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया है। अब उनको न्यूजीलैंड के विरुद्ध 31 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। आंकड़ों पर नजर डाले तो हम पाएंगे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच खेले गए और दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए ओवरऑल 16 टी-20 मैचों में से भारत और न्यूजीलैड ने 8-8 मैच जीते।

टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय हार का इतिहास विराट कोहली और रोहित शर्मा बदल सकते हैं। बता दें कि 13 मैचों में 338 रनों के साथ रोहित न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय हैं। जबकि कप्तान कोहली ने इस मामले में 302 रन बनाए हैं। 5 मैचों में 224 रन बनाकर केएल राहुल ने लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 223 रन अपने नाम किए।

इसके बाद 182 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पांचवें और 152 रन बनाने वाले शिखर धवन छठे पायदान पर हैं। 106 रनों के साथ मनीष पांडे सातवें नंबर पर रहे। 94 रनों के साथ युवराज सिंह आठवें, 90 रनों के साथ वीरेंद्र सहवाग नौवें और 89 रनों के साथ सुरेश रैना दसवें पायदान मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट

IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम पर है, बुमराह ने 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इसके बाद शार्दूल ठाकुर 8 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। 7 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। आगे लिस्ट में शामिल रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और इरफान पठान ने 5-5 विकेट अपने नाम किए।

आखिरी के 4 स्थानों पर 4-4 विकेट लेने वाले खलील अहमद, हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या विराजमान हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो