Search
Close this search box.

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल: CSK को पछाड़ LSG ने टॉप-3 में मारी एंट्री, लगातार 3 हार के बाद MI की हालत खस्ता

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम दस मैचों में छह जीत और चार हार के बाद 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं 10 अंकों वाली चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर फिसल गई है। पहले पायदान पर 16 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स और दूसरे पायदान पर 12 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है।

मुंबई इंडियंस की हालत की नाजुक

शुरुआत के तीन मुकाबले लगातार हारने के बाद मुंबई इंडियंस को एक बार फिर हार की हैट्रिक का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ मैच हारने के बाद मुंबई के खाते में 10 मैच में सात हार हो गई है। वे छह पॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 10 मैच में तीन हार और सात हार के बाद दसवें नंबर पर है। 10-10 अंकों वाली सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः पांचवें और छठवें स्थान पर हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस (सातवें) और पंजाब किंग्स (आठवें) का नंबर आता है।

ये भी पढे | IPL 2024: MI ने लगाई हार की हैट्रिक, LGS ने 4 विकेट से हराया, स्टॉइनिस की फिफ्टी

मैच 48 के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स98116+0.694
2. कोलकाता नाइट राइडर्स96312+1.096
3. लखनऊ सुपर जायंट्स106412+0.094
4. चेन्नई सुपर किंग्स95410+0.810
5. सनराइजर्स हैदराबाद95410+0.075
6. दिल्ली कैपिटल्स115610-0.442
7. गुजरात टाइटंस10468-1.113
8. पंजाब किंग्स9366-0.187
9. मुंबई इंडियंस10376-0.272
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10376-0.415

GT vs MI मैच का संक्षिप्त हाल

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गए 48वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने नेहाल वधेरा के 46 और टिम डेविड के 35 रनों के दम पर 7 विकेट पर 144 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन का बनाकर मैच कब्जे मे कर लिया। मार्कस स्टॉइनिस ने 45 गेंद में 62 रन जड़े। उनको एक विकेट भी हाथ लगा था। इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए स्टॉइनिस प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित हुए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें