IPL 2023 Points Table: लखनऊ की पंजाब पर धमाकेदार जीत से पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, GT और CSK को पछाड़ा

IPL 2023 Points Table: लखनऊ की पंजाब पर धमाकेदार जीत से पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, GT और CSK को पछाड़ा
IPL 2023 Points Table: लखनऊ की पंजाब पर धमाकेदार जीत से पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, GT और CSK को पछाड़ा

IPL 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स पर 56 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रनों का महाकाय स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में पंजाब 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

72 रन और 1 विकेट अपने नाम करने वाले मार्कस स्टॉइनिस प्लेयर ऑफ द मैच बने। LSG की इस जीत के बाद आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

PBKS vs LSG: मार्कस स्टॉइनिस-यश ठाकुर के दम पर लखनऊ की टॉप-2 में एंट्री, पंजाब को 56 रन से किया पस्त

IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

पंजाब किंग्स को 56 रन से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 8 मैचों में 5 जीत के बाद उनके खाते में 10 अंक और 0.841 का नेट रन रेट हो गया है। लखनऊ ने 10-10 अंकों वाली गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर टॉप-2 में प्रवेश किया।

अब गुजरात तीसरे और चेन्नई चौथे स्थान पर फिसल गए हैं। पहले स्थान पर 10 अंक और 0.939 नेट रन रेट के साथ राजस्थान रॉयल्स का कब्जा कायम है।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।