Search
Close this search box.

PBKS vs LSG: मार्कस स्टॉइनिस-यश ठाकुर के दम पर लखनऊ की टॉप-2 में एंट्री, पंजाब को 56 रन से किया पस्त

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PBKS vs LSG: मार्कस स्टॉइनिस-यश ठाकुर के दम पर लखनऊ की टॉप-2 में एंट्री, पंजाब को 56 रन से किया पस्त
PBKS vs LSG: मार्कस स्टॉइनिस-यश ठाकुर के दम पर लखनऊ की टॉप-2 में एंट्री, पंजाब को 56 रन से किया पस्त

IPL 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मोहाली में खेला गया। मार्कस स्टॉइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लखनऊ ने मुकाबला 56 रन से जीत लिया। इसके पहले लखनऊ ने 257 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस सीजन 8 मैचों में लखनऊ की ये 5वीं जीत है। 10 अंकों के साथ वे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

56 रनों से हारा पंजाब किंग्स

लखनऊ के 258 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर सिमर गई। नंबर 3 के बल्लेबाज अथर्व तायडे ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। 66 रनों की इस पारी के लिए उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और 8 चौके व 2 छक्के उड़ाए। पंजाब के दूसरे सफल बल्लेबाज सिकंदर रजा के बल्ले से 36 रनों की इनिंग आयी।

72 रनों की पारी खेल बल्ले से धमाल मचाने वाले मार्कस स्टॉइनिस ने कप्तान शिखर धवन (1) को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया। यश ठाकुर ने 37 रन के बदले 4 विकेट चटकाए। जबकि नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले।

लखनऊ ने खड़ा किया 254 का तगड़ा स्कोर

पंजाब किंग्स द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट पर 257 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टॉइनिस ने 6 चौके और 5 छक्के की बदौलत 40 गेंदों में 72 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके आईपीएल जीवन के ये छठवीं फिफ्टी रही।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए तो वहीं उनके साथी काइल मेयर्स ने 24 बॉल में 54 रनों का अर्धशतक जमाया। इसके अलावा विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन ने 45 और आयुष बदोनी ने 43 रनों की पारी खेली।

कगिसो रबाडा ने 52 रन देवकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता हाथ लगी।

संक्षिप्त स्कोर

PBKS vs LSG: मार्कस स्टॉइनिस-यश ठाकुर के दम पर लखनऊ की टॉप-2 में एंट्री, पंजाब को 56 रन से किया पस्त
आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ ने पंजाब को 56 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स- 257/5 (20.0 ओवर)

मार्कस स्टॉइनिस- 72 (40)

कगिसो रबाडा- 2/52 (4.0)

पंजाब किंग्स- 201/10 (19.5 ओवर)

अथर्व तायडे- 66 (36)

यश ठाकुर- 4/37 (3.5)

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें