Search
Close this search box.

IND vs ENG: 2 टेस्ट के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने पटलवार करते हुए विशाखापत्तनम टेस्ट 106 रनों से जीत लिया। अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। आइए जानते हैं 2 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं।

IND vs ENG: 2 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन

दो टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। जायसवाल ने 2 मैचों की 4 पारियों में करीब 80 की औसत से 321 रन बना लिए हैं। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 209 रनों का दोहरा शतक लगाया था। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओली पोप विराजमान हैं। हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की पारी खेलने वाले ओली पोप 243 रन बना चुके हैं।

2 टेस्ट की 4 इनिंग में 2 फिफ्टी की मदद से 200 रन बनाकर जैक क्रॉले ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 पारियों में 161 रन बनाने वाले शुभमन गिल चौथे नंबर पर रहे। दूसरे मैच में उनके बल्ले से 104 रनों का शतक निकला था। 2 मैचों की 4 पारियों में 134 रनों के साथ बेन स्टोक्स नंबर 5 पर हैं।

ये भी पढ़ें | WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की लंबी छलांग, देखें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल

133 रनों के साथ अक्षर पटेल ने छठवां और 131 रनों के साथ बेन डकेट ने सातवां पायदान अपने नाम किया। इसके बाद 114 रन बनाने वाले टॉम हार्टली आठवें, 108 रन बनाने वाले केएल राहुल नौवें और 104 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर दसवें नंबर पर रहे।

IND vs ENG: 2 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट

IND vs ENG: 2 टेस्ट के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद टॉप 10 गेंदबाज की लिस्ट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2 मैचों में 15 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर वन हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली 14 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 4 पारियों में 8 विकेट लेकर आर अश्विन तीसरे पायदान पर रहे। चौथे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने 8 विकेट लिए।

इसके बाद जेम्स एंडरसन, जो रूट, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 5-5 विकेट अपने नाम किए। 4-4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव और बशीर अहमद दसवें पायदान पर रहे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें