Search
Close this search box.

IND vs WI: नॉटआउट रहने के कारण शतक से चूके शुभमन गिल, देखें नाइंटीज में नॉटआउट लौटने वाले भारतीय ओपनर्स की अनचाही लिस्ट

IND vs WI: नॉटआउट रहने के कारण शतक से चूके शुभमन गिल, देखें नाइंटीज में नॉटआउट लौटने वाले भारतीय ओपनर्स की अनचाही लिस्ट
IND vs WI: नॉटआउट रहने के कारण शतक से चूके शुभमन गिल, देखें नाइंटीज में नॉटआउट लौटने वाले भारतीय ओपनर्स की अनचाही लिस्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) मात्र 2 रन से अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए। जब वे 98 रनों पर खेल रहे थे, तभी बारिश आ गई और भारतीय पारी को वहीं समाप्त कर देना पड़ा। न चाहते हुए भी गिल को मैदान पर छोड़ना पड़ गया। नतीजतन वे 98 के स्कोर पर नॉटआउट रह गए। इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया और 7 चौके व 2 छक्का लगाया। वे नाइंटीज पर नाबाद लौटने वाले भारत के छठे ओपनर बन गए।

नाइंटीज पर नॉटआउट लौटने वाले भारतीयों की अनचाही लिस्ट में जुड़े शुभमन

टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) नाइंटीज पर नॉटआउट रहने वाले भारत के छठवें ओपनर बन गए हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे मैच में गिल सैकड़ा जमाने की कगार पर थे। लेकिन ऐन मौके पर बारिश ने धावा बोल दिया और अंपायर्स को पारी खत्म करने का निर्णय लेना पड़ा। ऐसे में शतक की राह में आगे बढ़ रहे गिल 98 रन पर नॉटआउट रह गए और ये उनके एकदिवसीय जीवन का दूसरा सबसे बड़ा अर्धशतक बन गया। इसी के साथ वे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग वाली इस अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए।

सहवाग के साथ भी हुआ था अनोखा वाकया

इसी लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का अनोखा वाकया भी शामिल है। 2010 में त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच में श्रीलंका ने भारत को 171 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने स्कोर लेवल कर दिया था। उस समय सहवाग 99 पर खेल रहे थे। तभी ऑफ स्पिनर सूरज रनदीव की गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। इसके बाद सहवाग हाथ उठाकर शतक का जश्न मनाने लगे।

बावजूद छक्के के सहवाग शतक पूरा नहीं कर पाए, क्योंकि वो नो बॉल थी। नो बॉल होते ही भारत ने मैच जीत लिया था और वो रन सहवाग के खाते में नहीं जुड़े। माना जाता है कि रनदीव ने जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी ताकि वीरू शतक पूरा न कर पाए।

नाइंटीज में नॉटआउट रहने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट

93- के श्रीकांत vs ऑस्ट्रेलिया, 1985

92- सुनील गावस्कर vs ऑस्ट्रेलिया, 1986

96- सचिन तेंदुलकर vs श्रीलंका, 2009

99- वीरेंद्र सहवाग vs श्रीलंका, 2010

97- शिखर धवन vs इंग्लैंड, 2014

98- शुभमन गिल vs वेस्टइंडीज, 2022

ये भी पढ़ें- तीसरे वनडे में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास, शुभमन गिल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड