Search
Close this search box.

IND vs WI: तीसरे वनडे में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास, शुभमन गिल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs WI: तीसरे वनडे में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास, शुभमन गिल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
IND vs WI: तीसरे वनडे में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास, शुभमन गिल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

टीम इंडिया (Team India) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) का 3-0 से पत्ता साफ कर दिया। मेहमानों ने कैरेबियन टीम को तीसरे वनडे में 119 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बनाए थे। जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 98 तो वहीं धवन के बल्ले से 58 रनों की पारी आई।

जवाब में वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला। युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबान 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गए। शुभमन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

IND vs WI तीसरे वनडे में बने 15 बड़े रिकॉर्ड

1. भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया। इसी के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इतिहास रच दिया है। वे वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।

2. शुभमन गिल (Shubman Gill) नाइन्टीज (98) में नॉट आउट रहने वाले छठवें भारतीय ओपनर बने। इस अनचाही लिस्ट में गिल के अलावा के श्रीकांत, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन शामिल हैं।

3. शुभमन ने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 98 बॉल में 98 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

4. बाएं हाथ के ओपनर धवन ने 58 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक लगाया।

5. धवन ने वनडे में 800 चौके पूरे किए। उन्होंने विराट कोहली को पछाड़कर सबसे तेज 800 चौके का रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने 152 और कोहली ने 186 इनिंग्स में ये कारनामा किया।

6. धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 31 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक की सहायता से 1012 रन बनाए।

7. गिल ने वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 64 रनों के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते 98 रनों की पारी खेली।

8. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में धवन (1012) ने युवराज सिंह (978), मोहम्मद अजहरुद्दीन (998) और एमएस धोनी (1005) को पछाड़ दिया है।

9. वेस्टइंडीज के विरुद्ध सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में धवन ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने 33 पारियों में एक हजार रन बनाए थे। जबकि धवन ने 30 पारियों में इस काम को पूरा किया।

10. विराट कोहली को पछाड़ शिखर धवन पोर्ट ऑफ स्पेन में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। अब धवन के नाम इस मामले में 6 और कोहली के नाम 5 पचास प्लस पारियां हैं।

11. बतौर ओपनर शुभमन गिल ने शुरू के लगातार 4 वनडे मुकाबलों में 30 प्लस रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया।

12. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। ये चहल का वनडे में सातवां फोर विकेट हॉल है। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है।

13. घर के बाहर वनडे में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी खेलने के मामले में धवन रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम 37 पचास प्लस पारियां हो गई हैं। सचिन तेंदुलकर 71 पारी के साथ टॉप पर हैं।

14. वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चहल (118) ने इशान्त शर्मा (115) को पीछे छोड़ दिया है।

15. 3 मैचों में 205 रनों के शानदार प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। उनके वनडे करियर का ये पहला सीरीज अवॉर्ड है।