
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) सहित 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। 163 रनों के स्कोर में विलियमसन ने 59 रनों का अर्धशतक जमाया और एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
विलियमसन ने कोहली समेत 5 खिलाड़ियों को पछाड़ा
केन विलियमसन ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में 38 गेंदों में 59 रनों की पारी खेल टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन में 15वां अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतक को जड़ते ही विलियमसन पाकिस्तान के विरुद्ध टी20आई में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 406 रनों के अलावा 4 फिफ्टी लगाई है। वहीं विलियमसन ने 18 मैचों में 5 बार पचास प्लस रनों की पारी खेली। विलियमसन ने कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को भी पछाड़ दिया है। इन सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलते हुए 4-4 बार फिफ्टी प्लस रनों का स्कोर पार किया था।
ये भी पढ़ें | PAK vs NZ FINAL: मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर
केन विलियमसन- 5 (50 प्लस इनिंग)
एरॉन फिंच- 4
मार्टिन गप्टिल- 4
विराट कोहली- 4
केविन पीटरसन- 4
शाकिब अल हसन- 4
ये भी पढ़ें | PAK vs NZ: मोहम्मद नवाज़ ने मचाया कोहराम, न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज