श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह जमकर कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटकते हुए श्रीलंका को 109 रनों के स्कोर पर ढेर किया। इसके बाद दूसरे दिन दूसरी पारी में भी उन्होंने ओपनर लाहिरु थिरीमाने को शून्य पर पवेलियन भेजते हुए श्रीलंका को पहला झटका दिया था। तीसरे दिन उन्होंने शतकवीर दीमुथ करुणारत्ने का विकेट झटका और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जसप्रीत बुमराह ने इरफान पठान को पछाड़ा
श्रीलंका के कप्तान दीमुथ करुणारत्ने को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने मैच का अपना सातवां विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय (टेस्ट+वनडे+टी20) विकेट लेने के मामले में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। 302 विकेट के साथ अब बुमराह तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें भारतीय बन गए हैं। वहीं, 301 विकेट के साथ इरफान 12वें पायदान पर फिसल गए।
अब बुमराह 156 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 152 पारियों में 302 विकेट ले चुके हैं। वहीं पठान के नाम 173 मैचों की 195 पारियों में 301 विकेट हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अनिल कुंबले टॉप पर हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। इसके बाद 707 विकेट के साथ हरभजन सिंह दूसरे और 687 विकेट के साथ कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने झटका कप्तान दीमुथ करुणारत्ने का विकेट
जसप्रीत बुमराह के लिए दूसरा टेस्ट अब तक कमाल का रहा है। बता दें कि पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरी पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने लाहिरु थिरीमाने को बिना खाता खोले वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे श्रीलंका के कप्तान दीमुथ करुणारत्ने को भी ड्रेसिंग रूम वापस भेजा। बता दें कि करुणारत्ने ने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाते हुए 107 रन बनाए।