टीम इंडिया ने मोहाली में पहला टेस्ट मैच एक पारी और 222 रनों के धमाकेदार अंतर से जीता था। भारत की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे थे। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की पारी के अलावा 9 विकेट भी झटके थे। पहली पारी में उनको 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट हाथ लगे थे। इसके अलावा आर अश्विन के खाते में 6 विकेट आए थे। जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने कुल 15 विकेट झटके थे। शेष 5 विकेट मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को मिले थे।
शमी को 3 तो वहीं बुमराह को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा था। इतना ही नहीं बुमराह को दूसरी पारी में महज 4 ओवर करने को मिले थे। शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस रखी गई, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उनसे दूसरी पारी में महज 4 ओवर के स्पेल के बारे में पूछा गया। बता दें कि बुमराह ने दूसरी पारी में 4 ओवर करते हुए बिना विकेट के 7 रन दिए थे।
तब उन्होंने बताया कि दूसरी पारी में केवल 4 ओवर करना वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं था। “जब आप गेम (मैच) खेल रहे होते हैं, तब आपको अपना 100 प्रतिशत देना पड़ता है। लेकिन एक समय था जब हम तेज गंदबाजों से गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन पर्याप्त रोशनी ना होने के कारण हम तेज गेंदबाजों से ओवर नहीं करा सकते थे। जिसके बाद शमी भाई और मैं बोलिंग नहीं कर सके। जैसे ही रोशनी पहले से बेहतर हुई तो शमी भाई ने कुछ स्पेल किए। उसके बाद मुझे गेंदबाजी के लिए आना था। लेकिन इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी और मैं गेंदबाजी नहीं कर सका।”
टेस्ट सीरीज भी क्लीन स्वीप करने का मौका
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है। अब 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट जीतकर भारत पहली बार रोहित की अगुवाई में विपक्षी टीम का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs SL दूसरे टेस्ट में 100 प्रतिशत दर्शकों को मिलेगी एंट्री