Search
Close this search box.

IPL Points Table 2024: पंजाब के पलटवार के बाद पॉइंट टेबल में बड़े उलटफेर, देखें अंक तालिका

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को पंजाब (PBKS) के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल (IPL Points Table 2024) में बदलाव नजर आ रहे हैं। उसके पहले स्कोर की बात कर लेते हैं। शिखर धवन से पहले बल्लेबाजी का बुलावा पाकर गुजरात ने 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। उनके लिए शुभमन गिल ने 48 गेंदों में 89 रन बनाए।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फ्लॉप शॉ के चलते एक समय पंजाब मैच से बाहर हो गई थी। लेकिन नंबर 6 पर बैटिंग करने आए शशांक सिंह ने पुछल्ले खिलाड़ियों के साथ मिलकर पंजाब को 3 विकेट से जीत दिलाई। शशांक 29 बॉल में 61 रन जड़कर नाबाद रहे। मैच विनिंग पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 का हाई स्कोर शुभमन गिल के नाम, तोड़ा सुनील नारायण का रिकॉर्ड, टॉप-10 लिस्ट

पंजाब किंग्स को 2 स्थान का फायदा

गुजरात को हराने के बाद पंजाब को दो स्थान का फायदा हुआ है। 4 मैचों में 4 अंक लेकर वे नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। इसके पहले पंजाब की टीम सातवें नंबर पर थी। वहीं इस हार के बाद गुजरात टाइटंस छठवें पायदान पर फिसल गया है। अब तक खेले गए 4 मैचों में से उनको 2 में जीत और 2 में हार मिली। उधर हैदराबाद को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। 2 अंकों के वे नंबर 7 पर खिसक गए हैं।

कोलकाता और राजस्थान का विजयी रथ जारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दो टीमें हैं, जो टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं। कोलकाता अपने तीनों मुकाबले जीतने के बाद 6 पॉइंट्स के साथ आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। वहीं राजस्थान रॉयल्स भी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद दूसरे नंबर पर है। उनके भी 6 अंक हैं। हालांकि कोलकाता नेट रन रेट (2.51) में राजस्थान (1.24) से कहीं ज्यादा आगे है।

17वें मैच के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2024

टीममैचजीतेहारेअंकNRR
1. कोलकाता3306+2.518
2. राजस्थान3306+1.249
3. चेन्नई3214+0.976
4. लखनऊ3214+0.483
5. पंजाब4224-0.220
6. गुजरात4224-0.580
7. हैदराबाद3122+0.204
8. बेंगलुरु4132-0.876
9. दिल्ली4132-1.347
10. मुंबई3030-1.423

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें