Search
Close this search box.

रोहित शर्मा ने कर दिया कमाल, धवन-वॉर्नर को पछाड़ टॉप-3 में किया प्रवेश, देखें टॉप-10 लिस्ट

Rohit Sharma ne toda IPL ka maha record
रोहित शर्मा ने कर दिया कमाल, बनाया आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में रनों का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बता दे कि टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां रोहित और डिकॉक ने पारी का आगाज किया। लेकिन ये जोड़ी 10 रन जोड़ कर टूट गई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेल टीम को सहारा दिया। वहीं रोहित भी 33 रनों की पारी खेल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 3 पर शामिल हो गए।

रोहित शर्मा टॉप-3 में शामिल

33 रनों की पारी खेलते ही रोहित शर्मा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों को पछाड़ कर अब रोहित हिटमैन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप-3 में शामिल हो गए हैं।

इस मुकाबले के पहले डेविड वॉर्नर 143 मैचों में 5257 रनों के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर थे। जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन 177 मैचों में 5282 रनों के साथ नंबर 3 पर विराजमान थे। लेकिन रोहित ने 33 रन बनाते ही तीसरे नंबर पर अपना कब्जा जमा लिया है।

अब ऐसी है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तिकड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन वाले वाले बल्लेबाजों में पहले पायदान पर 5911 रनों के साथ रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है। उन्होंने 193 मैचों की 185 पारियों में 5 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5911 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना हैं जिनके आईपीएल खाते में 194 मुकाबलों के बाद 5422 रन हैं। वहीं नंबर 3 पर रोहित शर्मा का राज है।

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का ये आईपीएल करियर का 202वां मैच है। अब तक उन्होंने 31.1 के औसत और 130.6 के स्ट्राइक रेट से 5285 रन बना लिए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो