HomeIPL 2024RR पर रोमांचक जीत के बाद टॉप-4 में पहुंचा SRH, CSK को...

RR पर रोमांचक जीत के बाद टॉप-4 में पहुंचा SRH, CSK को पछाड़ा, देखें IPL 2024 पॉइंट टेबल

भुवनेश्वर कुमार की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। लगातार चार जीत के बाद राजस्थान ने हार का सामना किया। 10 मैचों में उनकी ये केवल दूसरी हार है। SRH से पहले राजस्थान की टीम को गुजरात टाइटंस ने हराया था। आठ जीत से 16 अंक हासिल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 पॉइंट्स में पहले पायदान पर काबिज है।

- Advertisement -

CSK को पछाड़ टॉप-4 में पहुंचा सनराइजर्स हैदराबाद

आरसीबी और सीएसके के खिलाफ पिछले दोनों मैच गंवाने के बाद अंततः सनराइजर्स हैदराबाद जीत दर्ज करने में सफल रहा। 10 मैच में छठवीं जीत के साथ ही SRH पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। उनके 12 अंक हो गए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को टॉप 4 से बाहर कर दिया है। चेन्नई की टीम 10 मैच में पांच जीत और पांच हार के बाद पांचवें पायदान पर फिसल गई है। टॉप-4 में RR को छोड़कर शेष तीनों टीमें यानि कोलकाता, लखनऊ और हैदराबाद के 12-12 अंक हैं।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाते ही चहल ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, बने अनचाही लिस्ट में टॉप के गेंदबाज

50वें मैच के बाद IPL 2024 का ताजा पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स108216+0.622
2. कोलकाता नाइट राइडर्स96312+1.096
3. लखनऊ सुपर जायंट्स106412+0.094
4. सनराइजर्स हैदराबाद106412+0.072
5. चेन्नई सुपर किंग्स105510+0.627
6. दिल्ली कैपिटल्स115610-0.442
7. पंजाब किंग्स10468-0.062
8. गुजरात टाइटंस10468-1.113
9. मुंबई इंडियंस10376-0.272
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10376-0.415

SRH vs RR मैच 50 का सार

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। पहले बैटिंग करते हुए SRH ने 201/3 रन का स्कोर खड़ा किया। नीतीश रेड्डी ने 76 और ट्रेविस हेड ने 58 रनों की इनिंग खेली। RR की तरफ से आवेश खान ने दो विकेट लिए।

- Advertisement -

जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बनाए। आखिरी गेंद पर उनको दो रन चाहिए थे। तब भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल (27) को LBW आउट कर हैदराबाद को जीत दिलाई। राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर