HomeIPL 2024टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाते ही चहल ने बना डाला...

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाते ही चहल ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, बने अनचाही लिस्ट में टॉप के गेंदबाज

आईपीएल 2024 पर्पल की रेस में शामिल राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने 76 और ट्रेविस हेड ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। आवेश खान ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया। गेंदबाजों की इसी लिस्ट में चहल का नाम बेहतरीन नहीं बल्कि खराब गेंदबाजी के चलते सबसे ऊपर रहा।

- Advertisement -

युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल का अनचाहा रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले राजस्थान रॉयल्स के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। SRH के खिलाफ चहल ने चार ओवर में 15.5 की इकोनॉमी से 62 रन लुटा दिए। उनको एक विकेट भी नसीब नहीं हुआ। चहल ने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजपूत ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 60 रन दिए थे।

एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले RR के गेंदबाज

- Advertisement -
युजवेंद्र चहल- 62 रन (4 ओवर) vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2024
अंकित राजपूत- 60 रन (4 ओवर) vs मुंबई इंडियंस, 2020
सिद्धार्थ त्रिवेदी- 59 रन (4 ओवर) vs किंग्स XI पंजाब, 2011
मुनाफ पटेल- 55 रन (4 ओवर) vs डेक्कन चारजर्स, 2008
जेम्स फॉकनर- 55 रन (4 ओवर) vs दिल्ली कैपिटल्स, 2015

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा हैं युजवेंद्र चहल

बता दें कि युजवेंद्र चहल का नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल है। मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले विश्व कप का टिकट कटाया है। 10 मैचों में वे 13 विकेट ले चुके हैं। याद दिला दें कि चहल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, पर पूरा टूर्नामेंट उन्होंने बेंच पर बिताया था। जबकि 2023 में भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप से उनको बाहर रखा गया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर