Search
Close this search box.

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली के सिर दोबारा सजी ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

दसवें मैच के बाद आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप (IPL 2024 Orange Cap) में बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुआ था। टॉस हारने के बाद आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की 83 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे।

जवाब में सुनील नारायण और वेंकटेश अय्यर की तूफ़ानी पारी के चलते कोलकाता ने 183 रनों का लक्ष्य 16.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। नारायण ने 22 बॉल में 47 रन जड़े। वहीं वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप

मैच में कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 59 गेंदों में 83 रन मारे। ये पारी आरसीबी के कोई काम नहीं आई। हालांकि इस लाजवाब इनिंग ने विराट कोहली को ऑरेंज कैप दोबारा जरुर दिला दी। 3 मैचों में कोहली ने 90.50 के औसत से 181 रन बना लिए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 143 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन को दूसरे स्थान पर खिसका दिया।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Points Table: बेंगलुरु पर कोलकाता की जीत से बड़ा उलटफेर, देखें पॉइंट टेबल

इसके बाद 127 रन बनाने वाले रियान पराग का नंबर आता है। राजस्थान रॉयल्स के पराग ने दिल्ली के खिलाफ 84 रनों की मनमोहक पारी खेली थी। 97 रनों के साथ संजू सैमसन चौथे और 95 रनों के साथ हैदराबाद के अभिषेक शर्मा पांचवें पायदान पर रहे।

IPL ऑरेंज कैप 2024: एक नजर टॉप-10 लिस्ट पर

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
1. विराट कोहली3390.50181
2. हेनरिक क्लासेन22143.00143
3. रियान पराग22127.00127
4. संजू सैमसन2297.0097
5. अभिषेक शर्मा2247.5095
6. तिलक वर्मा2244.5089
7. दिनेश कार्तिक3386.0086
8. सैम करन2243.0086
9. शिवम दुबे2285.0085
10. फिल साल्ट2282.0084
आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप अपडेटेड लिस्ट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें