Search
Close this search box.

IPL 2024: विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप, जानिए किसके नाम है पर्पल कैप

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: छठवें मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर सज गई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। उन्होंने पंजाब को 4 विकेट से शिकस्त दी।

विराट कोहली के नाम ऑरेंज कैप

पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने 11 चौके और 2 छक्के की सहायता से 49 गेंद में 77 रन जड़े। अब 2 मैचों में उनके 98 रन हो गए हैं। साथ ही उन्होंने सैम करन को पीछे छोड़कर आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। सैम करन 86 रनों के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गए। 82 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन तीसरे पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें | IPL 2024: RCB vs PBKS मैच में आई रिकॉर्ड की बाढ़, अकेले कोहली ने तोड़े 5 महारिकॉर्ड

2 मुकाबलों में 67 रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान नंबर 4 पर रहे। वहीं आरसीबी के दिनेश कार्तिक इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची नंबर 5 पर रहे। उन्होंने 66 रन अपने नाम किए।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
1. विराट कोहली2249.0098
2. सैम करन2243.0086
3. संजू सैमसन1182
4. शिखर धवन2233.5067
5. दिनेश कार्तिक2266
आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप टॉप-5 लिस्ट (मैच-6)

मुस्तफिजुर रहमान के पास पर्पल कैप

बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 4 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के पास आईपीएल 2024 की पर्पल कैप बरकरार है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पंजाब के हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और टी नटराजन मौजूद हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने भी 3-3 विकेट लिए हैं।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
1. मुस्तफिजुर रहमान117.254
2. जसप्रीत बुमराह114.663
3. हरप्रीत बरार229.003
4. कगिसो रबाडा2219.663
5. टी नटराजन1110.663
आईपीएल 2024 की पर्पल कैप टॉप-5 लिस्ट (मैच-6)

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें