Search
Close this search box.

IPL 2024: RCB vs PBKS मैच में आई रिकॉर्ड की बाढ़, अकेले कोहली ने तोड़े 5 महारिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Virat Kohli record in RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 में छठवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के बूते आरसीबी ने 4 विकेट से मुकाबला जीता। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। जवाब में 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर आरसीबी ने मैच जीत लिया।

कोहली ने आईपीएल की 51वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के आए। इसके अलावा कोहली ने मैच के दौरान 2 शानदार कैच भी पकड़े। इस प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 100वां पचास प्लस स्कोर अपने नाम किया। 110 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले क्रिस गेल ओवरऑल लिस्ट में टॉप पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में कोहली ने शिखर धवन का तोड़ दिया है। कोहली ने 239 मैचों में 51वीं फिफ्टी लगाई। वहीं धवन ने 219 मैचों में 50 अर्धशतक जड़े।

आईपीएल 2024 में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 2 मैच के बाद उनके नाम 98 रन हैं। उन्होंने 86 रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के सैम करन को पीछे छोड़ दिया।

डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली 654 चौके लगा चुके हैं। वॉर्नर के नाम 649 चौके हैं। पहले नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल जीवन में 759 चौके मारे।

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना के 172 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब कोहली के खाते में 174 कैच हो गए हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें