Search
Close this search box.

आज प्लेऑफ पहुंचने के लिए RCB को इतने रन से जीतना होगा मैच, CSK को केवल जीत जरूरी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आज यानि 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। ये महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। आज का मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। इस मैच का नतीजा प्लेऑफ की चौथी टीम तय करेगा। बता दें कि 67वें मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आधिकारिक रूप से बाहर हो गई हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 प्लेऑफ के खाली बचे एकमात्र स्थान के लिए बेंगलुरु और चेन्नई के बीच फाइनल आज रेस लगेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीधा समीकरण

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. KKR (Q)1393119+1.428
2. RR (Q)1385016+0.273
3. SRH (Q)1375115+0.406
3. CSK1376014+0.528
5. DC (E)1477014-0.377
6. LSG (E)1477014-0.667
7. RCB1367012+0.387
8. GT (E)1457212-1.063
9. PBKS (E)1358010-0.347
10. MI (E)1441008-0.318

13 मैचों में सात जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 14 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। उनका नेट रन रेट (+0.528) बेंगलुरु की टीम (+0.387) से बेहतर है। ऐसे में प्लेऑफ़ की चौथी टीम बनने के लिए उनको आज आरसीबी को केवल हराने की जरूरत है। आज का मैच जीतने पर CSK के पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका भी रहेगा। इसके लिए चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हार की उम्मीद करनी होगी। तब 16 अंक लेकर CSK दूसरे पायदान पर कब्जा कर लेगा।

ये भी पढ़ें | MI vs LSG : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर को पछाड़ा, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

RCB के लिए जीत के साथ-साथ नेट रन रेट भी जरूरी

एक समय पॉइंट्स टेबल की तली पर विराजमान आरसीबी प्लेऑफ की रेस में कहीं से कहीं तक नहीं था। वे लगातार छह मैच गंवा चुके थे। इसके बाद उन्होंने ऐसा चमत्कार किया कि वे प्लेऑफ की दहलीज पर आ कर खड़े हैं। जी हां एक के बाद एक लगातार पांच मैच जीतकर बेंगलुरु टीम प्लेऑफ से एक जीत दूर रह गई है। 13 मैचों में RCB के खाते में छह जीत और सात हार है। 12 अंकों के साथ फिलहाल वे सातवें नंबर पर हैं।

अब अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो चेन्नई को हर हाल में हराना पड़ेगा। आज के मैच में RCB अगर 200 का स्कोर बनाता है, तब उनको चेन्नई के खिलाफ कम से कम 18 रन से मैच जीतना होगा। अगर CSK पहले 200 रन बनाता है तब आरसीबी को 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य पूरा करना होगा। अगर बारिश में मैच रद्द होता है, तब RCB प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें