HomeIPL 2024MI vs LSG : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर को...

MI vs LSG : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर को पछाड़ा, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-3 में पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे 67वें मैच में रोहित ने इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया। बता दें कि रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा और ईशान किशन LSG के 215 रनों का टारगेट चेज करने उतरे। इस दौरान 6 रन बनाते ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने 257 मैचों की 252 पारियों में 6579 रन बना लिए हैं। उन्होंने दो शतक और 42 अर्धशतक इस दौरान लगाए। 184 मैचों में 6565 रनों के साथ डेविड वॉर्नर तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गए हैं।

- Advertisement -

आईपीएल की ऑलटाइम ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी हुई है। कोहली 250 मैचों के अपने आईपीएल करियर में 7924 रन बना चुके हैं। इस दौरान 8 शतक और 55 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं। इस लीग के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन के बल्ले से 22 मैचों में 6769 रन आए हैं। 5528 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं।

खिलाड़ीमैचऔसतस्ट्राइकसौ/पचासरन
विराट कोहली25038.65131.808/557924
शिखर धवन22235.25127.142/516769
रोहित शर्मा25729.63130.842/426579
डेविड वॉर्नर18440.52139.774/626565
सुरेश रैना20532.51136.731/395528

LSG ने बनाया 214/6 रन का स्कोर

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या से पहले बैटिंग कला न्योता पाने के बाद लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से नुव तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित की।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर