IPL 2024 PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 58वें मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालिफ़िकेशन की उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। PBKS आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली वे दूसरी टीम बन गई है। इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त किया था।
181 रन बनाकर ऑलआउट पंजाब किंग्स
242 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पंजाब किंग्स की पारी आरसीबी ने 17 ओवर में 181 रनों पर ढेर कर दी। पंजाब की तरफ से रिले रोसो ने नौ चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 27 गेंदों में 61 रन जड़े। उन्होंने आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक अपने नाम किया। 19 बॉल में 37 रन बनाने वाले शशांक सिंह पंजाब किंग्स के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 27 और कप्तान सैम करन ने 22 रनों का योगदान दिया। बाकी के खिलाड़ी बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे और PBKS ने 60 रन से मैच गंवा दिया।
मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 43 रन के बदले तीन विकेट अपनी झोली में डाले। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्वप्निल सिंह, लोकी फर्ग्युसन और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
विराट कोहली शतक से चूके, RCB-241/7
विराट कोहली की 47 गेंदों में 92 रनों की लाजवाब इनिंग की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। 92 रनों की इस पारी में उन्होंने सात चौकों के अलावा छह छक्के भी जड़े। मौजूदा सीजन का दूसरा शतक पूरा करने से रनमशीन कोहली आठ रन दूर रह गए। ये पारी कोहली की इस सीजन की पांचवीं फिफ्टी बनकर रह गई।
ये भी पढ़ें | IPL 2024 Purple Cap Update: हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, अर्शदीप को भी मिला फायदा
कोहली का साथ रजत पाटीदार ने सीजन का चौथा अर्धशतक लगा कर दिया। पाटीदार ने 239.13 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। कोहली-पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 (32) रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद कोहली ने कैमरोन ग्रीन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों में 92 रन जोड़े। ग्रीन ने 46 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हुए।
पंजाब किंग्स की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। चार ओवर में उन्होंने 38 रन खर्च किए। विधवत कावेरप्पा ने दो विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह और सैम करन ने लिया।