Search
Close this search box.

IPL 2024: KKR ने LSG को 98 रन से हराया, राजस्थान को पछाड़ पहले पायदान पर किया कब्जा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हरा दिया है। इसके पहले इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 235/6 रन का स्कोर बनाया। 236 रनों के जवाब में लखनऊ की टीम 137 के स्कोर पर पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर KKR आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पहुंच गया है। दोनों टीमों के 16-16 अंक हैं।

98 रन से हारी लखनऊ की टीम

236 रनों का टारगेट पार करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को केकेआर ने 16.1 ओवर में 137 के स्कोर पर रोक दिया। जिसके बाद उनको मैच 98 रन से गंवाना पड़ा। लखनऊ की तरफ से ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस हाई स्कोरर रहे। उन्होंने 21 गेंदों में 36 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल 25 रन की इनिंग खेलने के बाद हर्षित राणा का शिकार हुए। एश्टन टर्नर ने 16 और आयुष बदोनी ने 15 रन का योगदान दिया।

हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन सफलताएं अपने नाम की। आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए। एक-एक विकेट मिचेल स्टार्क और सुनील नारायण ने लिया।

ये भी पढ़ें | KKR vs LSG: ताबड़तोड़ पारी के दम पर सुनील नारायण ने रचा इतिहास, IPL में मात्र तीसरी बार हुआ ऐसा

सुनील नारायण के दम पर KKR का छठा 200 प्लस स्कोर

सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा है। नारायण की धमाकेदार फिफ्टी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड छठवीं बार 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। 235/6 रनों के स्कोर में नारायण ने अकेले ही 39 बॉल पर 81 रन जड़ दिए। उन्होंने छह चौके और सात छक्के लगाए। मौजूदा सीजन में सुनील नारायण का ये तीसरा अर्धशतक है।

ये दूसरी बार है जब उन्होंने 80 प्लस रनों की पारी खेली। नारायण ने फिल साल्ट के साथ पहले विकेट के लिए 61 (26) और अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 (46) रन जोड़े। साल्ट और रघुवंशी दोनों खिलाड़ियों ने 32 रन बनाए। आंद्रे रसल ने 12 और रिंकू सिंह ने 16 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए। रमनदीप सिंह के बल्ले से मात्र छह गेंदों में 25 रन आए। एक चौका और तीन बड़े छक्के उन्होंने मारे।

फास्ट बॉलर नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन सफलताएं अपने नाम की। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युधवीर सिंह ने एक-एक विकेट निकाले।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें