Search
Close this search box.

KKR vs LSG: ताबड़तोड़ पारी के दम पर सुनील नारायण ने रचा इतिहास, IPL में मात्र तीसरी बार हुआ ऐसा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रनों के साथ पारी खत्म की। नारायण ने छह चौके और सात छक्के की मदद से केवल 39 गेंदों में 81 रन बना डाले। इस पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया है।

सुनील नारायण के आईपीएल में 1500 रन पूरे

सुनील नारायण 81 रनों की पारी खेलकर आईपीएल 2024 का तीसरा अर्धशतक लगाया। 11 मैचों में उनके 461 रन हो गए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो नारायण ने अपने आईपीएल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए हैं। 173 मैचों की 107 पारियों में केकेआर के इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक शतक और सात अर्धशतक की बदौलत 1507 रन बना लिए हैं। उनकी सर्वोच्च पारी 109 रन की है।

सुनील नारायण केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाने में उस्ताद हैं। आईपीएल के 173 मुकाबलों ने उन्होंने 176 विकेट चटका दिए हैं। आठ बार वह चार प्लस विकेट एक पारी में ले चुके हैं। 19 रन पर पांच विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस है।

IPL के इतिहास के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बने नारायण

आईपीएल के इतिहास में 1500 प्लस रन और 150 प्लस विकेट लेने वाले सुनील नारायण तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जैसा हमने ऊपर बताया कि नारायण ने अपने आईपीएल जीवन में 1507 रनों के अलावा 176 विकेट भी लिए हैं। नारायण के अलावा रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी इस कारनामे को पहले दोहरा चुके हैं। जडेजा के आईपीएल में खाते में 2894 रन और 160 विकेट हैं। वहीं ब्रावो ने 1560 रन और 183 विकेट अपने नाम किए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें