SRH vs RR: आज हैदराबाद के हाथों राजस्थान की हार का इशारा कर रहे आंकड़े, देखें सभी आंकड़े

Manoj Kumar

May 2, 2024

IPL 2024 Match 50, SRH vs RR: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला आज गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अंकतालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद SRH लगातार चार मैच जीतने के बाद अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवां चुकी है। आज वे हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने की दहलीज पर खड़ी है। आज वे लगातार पांचवीं जीत हासिल करने उतरेंगे।

हैदराबाद बनाम राजस्थान आंकड़ों पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हार-जीत का ओवरऑल मामला फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। दोनों टीमों के बीच 18 आईपीएल मैच अब तक खेले गए हैं। जिसमें से दोनों टीमों ने 9 मैच जीते और इतने ही मैच गंवाए। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये पहला और इकलौता मुकाबला है। पिछले पांच मैचों की बात करें तो यहां राजस्थान 3-2 से आगे है। तीनों मैच राजस्थान ने डिफेंड करते हुए जीते थे। वहीं हैदराबाद को दोनों जीत चेज करते हुए मिली थी। आईपीएल 2023 की बात करें तो दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें | विराट कोहली से छिन गई IPL 2024 ऑरेंज कैप, देखें किसने किया कब्जा

आज SRH के पक्ष में आंकड़े, RR को मिल सकती है हार

भले ही ओवरऑल आंकड़ों में हैदराबाद और राजस्थान के बीच टक्कर बराबरी की रही है। लेकिन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ SRH का रिकॉर्ड तगड़ा है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच चार मैच का आयोजन हुआ है। चार में से तीन बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी। केवल एक मौके पर RR को जीत हाथ लगी। गणना करें तो इस मैदान पर राजस्थान के विरुद्ध हैदराबाद का सक्सेस रेट 75 प्रतिशत रहा है। ये आंकड़े आज राजस्थान की हार और हैदराबाद की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।