Search
Close this search box.

विराट कोहली से छिन गई IPL 2024 ऑरेंज कैप, देखें किसने किया कब्जा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप छिन गई है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लंबे समय तक नंबर वन बने रहने के बाद आखिरकार कोहली दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आयोजित 49वें मैच के बाद ये उलटफेर देखने को मिला है।

विराट कोहली को पछाड़ नंबर वन बने ऋतुराज गायकवाड

चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड ने विराट कोहली से IPL 2024 की ऑरेंज कैप छिन ली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 62 रनों की पारी खेल गायकवाड ने कोहली को पीछे छोड़ दिया। 10 मैच में ऋतुराज ने एक शतक और चार अर्धशतक की सहायता से 509 रन बना लिए हैं। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में 500 प्लस रन बनाने वाले गायकवाड दूसरे बल्लेबाज हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड के नंबर वन बनते ही विराट कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। कोहली ने खाते में 10 मैचों में 500 रन हैं। उनके बल्ले से भी एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी आई हैं।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट का ताजा हाल

ऋतुराज गायकवाड (509) और विराट कोहली (500) के बाद लिस्ट में तीसरे पायदान पर साई सुदर्शन विराजमान हैं। गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी 10 मुकाबलों में 418 रन बना चुका है। इसके बाद चौथे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं। 10 मैच में राहुल ने 406 रन अपने नाम किए। पांचवें पायदान पर 11 मैचों में 398 रनों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
1. ऋतुराज गायकवाड (CSK)1063.63146.68509
2. विराट कोहली (RCB)1071.43147.49500
3. साई सुदर्शन (GT)1046.44135.71418
4. केएल राहुल (LSG)1040.60142.95406
5. ऋषभ पंत (DC)1144.22158.56398

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें