HomeIPL 2024केएल राहुल के 400 रन पूरे, IPL 2024 ऑरेंज कैप की लिस्ट...

केएल राहुल के 400 रन पूरे, IPL 2024 ऑरेंज कैप की लिस्ट में मारी छलांग, रोचक मोड़ पर पर्पल कैप की रेस

टूर्नामेंट का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को चार विकेट से हराया। LSG के कप्तान केएल राहुल ने 28 रनों की पारी खेली। 28 रनों की इस इनिंग के चलते राहुल ने इस सीजन 400 रन पूरे कर लिए हैं। 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं। 10 मैचों में 40.60 की औसत और 142.95 के स्ट्राइक रेट से केएल राहुल ने 406 रन बना लिए हैं। इस सीजन उन्होंने तीन फिफ्टी लगाई।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की अपडेटेड टॉप-5 लिस्ट

ऋषभ पंत, संजू सैमसन और फिल साल्ट को पछाड़ कर 406 रनों के साथ केएल राहुल आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके ठीक नीचे नंबर पांच पर 11 मैच में 398 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत दिखाई दे रहे हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | IPL 2024 पॉइंट्स टेबल: CSK को पछाड़ LSG ने टॉप-3 में मारी एंट्री, लगातार 3 हार के बाद MI की हालत खस्ता

इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बैटर विराट कोहली हैं। 10 मैचों में एक शतक और चार फिफ्टी के बाद कोहली के बल्ले से 500 रन निकले। 447 रन बनाने वाले सीएसके के ऋतुराज गायकवाड चौथे और 418 रन के साथ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर रहे।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
1. विराट कोहली (RCB)1071.43147.49500
2. ऋतुराज गायकवाड (CSK)963.86149.49447
3. साई सुदर्शन (GT)1046.44135.71418
4. केएल राहुल (LSG)1040.60142.95406
5. ऋषभ पंत (DC)1144.22158.56398

आईपीएल 2024 पर्पल कैप की रेस रोचक

48वें मैच के बाद आईपीएल 2024 पर्पल कैप की दौड़ रोमांचक बनी हुई है। जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजूर रहमान और हर्षल पटेल 14-14 विकेट के इस सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं। बेहतर इकोनॉमी के कारण पर्पल कैप बुमराह को सौंपी गई है। यही नहीं मतीशा पथिराणा, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, गेराल्ड कट्जी और मुकेश कुमार 13-13 विकेट के साथ पर्पल कैप हासिल करने की कतार में खड़े हैं। यानि बुमराह से कभी भी पर्पल कैप का ताज छिन सकता है।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
जसप्रीत बुमराह1018.286.4014
मुस्तफिजूर रहमान821.149.7514
हर्षल पटेल923.2810.1814
मतीशा पथिराणा613.007.6813
टी नटराजन719.389.0013
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर