HomeIPL 2024RR vs MI: आज इतिहास रचने से 1 विकेट दूर युजवेंद्र चहल,...

RR vs MI: आज इतिहास रचने से 1 विकेट दूर युजवेंद्र चहल, एक नहीं बल्कि 2 बड़े रिकॉर्ड पर है नजर

आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला आज सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की नजरें इतिहास रचने पर होगी। इस मैच में चहल एक नहीं दो बड़े कारनामे कर सकते हैं।

- Advertisement -

आईपीएल में 200 विकेट से एक कदम दूर युजवेंद्र चहल

दुनिया के मशहूर लेग स्पिनर की लिस्ट में शामिल युजवेंद्र चहल आईपीएल में एक खास मुकाम हासिल करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। चहल ने 152 आईपीएल मैचों में 199 विकेट चटका दिए हैं। आज मुंबई के खिलाफ पहला विकेट झटकते ही चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले और इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें | मैच 36 के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर, KKR की टॉप-2 में वापसी

चहल के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। ब्रावो ने 183 विकेट इस लीग में लिए है। 181 विकेट के साथ मुंबई के पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं। भुवनेश्वर कुमार चौथे (174) और अमित मिश्रा (173) पांचवें नंबर पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

- Advertisement -
गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
युजवेंद्र चहल15215121.47199
ड्वेन ब्रावो16115823.82183
पीयूष चावला18518427.13181
भुवनेश्वर कुमार16716726.90174
अमित मिश्रा16116123.87173

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

आज के मुकाबले में युजवेंद्र चहल अगर पांच विकेट निकालते हैं, तो वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। चहल मुंबई के खिलाफ 19 मैच में 28 विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने एमआई के खिलाफ 33-33 विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट-

गेंदबाजमैचऔसतविकेट
ड्वेन ब्रावो2218.6633
मोहित शर्मा2019.0033
युजवेंद्र चहल1920.2828
आर अश्विन3429.8826
पीयूष चावला2123.7625
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर