HomeIPL 2024जसप्रीत बुमराह के सिर सजी आईपीएल 2024 पर्पल कैप, जानिए ऑरेंज कैप...

जसप्रीत बुमराह के सिर सजी आईपीएल 2024 पर्पल कैप, जानिए ऑरेंज कैप का हाल

आईपीएल 2024 की पर्पल मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सिर पर सज गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह ने पांच विकेट झटकते हुए बैंगनी टोपी को हासिल किया। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। बेंगलुरु ने 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। (संक्षिप्त स्कोरकार्ड यहां देखें)

इस मैच के पहले तक पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के नाम पर थी। चहल ने पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह के भी पांच मैच में 10 विकेट हो गए हैं। बेहतर इकोनॉमी के कारण बुमराह को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है। चार मैच में 9 विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

- Advertisement -

इसके बाद पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने 8 विकेट के साथ चौथा स्थान हासिल किया। नंबर पांच पर गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा हैं। मोहित ने 6 मुकाबलों से 8 विकेट से निकले।

आईपीएल 2024 पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
जसप्रीत बुमराह511.905.9510
युजवेंद्र चहल513.207.3310
मुस्तफिजुर रहमान414.228.009
अर्शदीप सिंह520.008.728
मोहित शर्मा627.009.398

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 में कोई हलचल देखने को नहीं मिली है। मुंबई के विरुद्ध विराट कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। बावजूद इसके 6 मैचों में 319 रनों के साथ वह पहले पायदान पर कायम हैं। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 261 रन बनाए। 255 रन बनाने वाले शुभमन गिल तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 246 और गुजरात के साईं सुदर्शन ने 226 रन बनाए।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली679.75141.77319
रियान पराग587.00158.18261
शुभमन गिल651.00151.78255
संजू सैमसन582.00157.69246
साईं सुदर्शन637.67127.68226
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर