आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs RR) को 6 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान ने मुंबई के 126 रनों के लक्ष्य को 27 गेंद और 6 विकेट शेष रहते पूरा किया। इस मैच को गंवाने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने हार की हैट्रिक पूरी की। वहीं दूसरी तरफ अजेय रहते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में नंबर वन बन गया।
राजस्थान रॉयल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस के 125/9 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस सीजन 3 मैचों में उनकी ये तीसरी जीत है। इसके पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन और फिर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया था।
रन चेज की बात करें तो राजस्थान का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। यशस्वी जायसवाल (10), जोस बटलर (13) और संजू सैमसन (12 ) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग ने लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर मैच खत्म कर दिया। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 39 बॉल में 54 रनों का अर्धशतक जमाया। उनका साथ आर अश्विन ने 16 रन और शुभम दुबे ने 8 रन बनाकर दिया।
ये भी पढ़ें | IPL 2024 MI vs RR: पहली ही गेंद पर आउट हो गए रोहित शर्मा, शर्मनाक लिस्ट में बने नंबर 1
तेज गेंदबाज आकाश मधवाल मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विके निकाले। एक विकेट क्वेना माफाका को मिला।
मुंबई इंडियंस की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) और नाम धीर (0) को आउट कर दिया। बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पांचवें विकेट लिए 36 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी की।
इन दोनों खिलाड़ियों को यूजवेन्द्र चहल ने आउट किया। हार्दिक के बल्ले से 34 और वर्मा के बल्ले से 32 रन आए। टिम डेविड ने 17 रनों की पारी खेली। ओपनर ईशान किशन ने 16 रन बनाए।
ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यूजवेन्द्र चहल ने कसी हुई गेंदबाजी के दम पर 4 ओवर में 11 रन के बदले 3 सफलताएं हासिल की। नांद्रे बर्जर को 2 और आवेश खान को एक विकेट मिला।