Search
Close this search box.

12 अंक तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी RR, देखें अपडेटेड आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स को रोक पाना उनके विरोधियों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। अब पिछले मैच को ही ले लीजिए जिसमें राजस्थान की हार साफ नजर आ रही ही। लेकिन जोस बटलर के शतक ने केकेआर के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया। गुलाबी जर्सी वाली ये टीम बाजी पलटना जानती है। इसी का नतीजा है कि अब तक खेले गए सात मुकाबलों में उनको केवल एक बार हार मिली हाई। बाकी छह बार जीत उनके पाले में गिरी।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सात मैच में छह जीत और एक हार के राजस्थान रॉयल्स के 12 अंक हो गए हैं। हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स आठ पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। छह मुकाबलों में उनको चार जीत और दो हार का सामना करना पड़ा। आठ-आठ अंकों वाली चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर बरकरार है। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (6) और गुजरात टाइटंस (6) का नंबर आता है।

ये भी पढ़ें | IPL 2024: शतक ठोक जोस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

चार-चार अंकों के साथ पंजाब किंग्स ने सातवें, मुंबई इंडियंस ने आठवें और दिल्ली कैपिटल्स ने नौवें पायदान पर जगह बनाई। सात मैच में एकमात्र जीत की बदौलत दो अंक हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दसवें नंबर पर है।

31 मैच के बाद ऐसा है आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स761120.677
2. कोलकाता नाइट राइडर्स64281.399
3. चेन्नई सुपर किंग्स64280.726
4. सनराइजर्स हैदराबाद64280.502
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 63260.038
6. गुजरात टाइटंस6336-0.637
7. पंजाब किंग्स6244-0.218
8. मुंबई इंडियंस6244-0.234
9. दिल्ली कैपिटल्स6244-0.975
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7162-1.185

KKR vs RR: मैच नंबर 31 का हाल

आईपीएल 2024 का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। सुनील नारायण की 109 रनों की शतकीय पारी कर दम पर केकेआर ने 223/6 का स्कोर खड़ा किया। 224 रनों का टारगेट हासिल राजस्थान ने अंतिम गेंद में 8 विकेट के नुकसान पर पूरा किया। जोस बटलर ने शतक जड़ अकेले दम पर मैच फिनिश किया। वह 60 गेंदों में 107 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें